NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers गतिज रसायन
These Solutions are part of NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers. Here we have given NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers गतिज रसायन.
1. निम्न में से किस स्थिति में अभिक्रिया निकटतम रूप से पुर्णता को प्राप्त होती है ? [1993]
(A) K = 10-2
(B) K=1
(C) K = 10
(D) K = 103
2. उस दर नियम का चुनाव करें जो नीचे दी गयी अभिक्रिया के लिए दिखाए गए आँकड़ों के अनुरूप है A + B→ C [1994]
3. एक पदार्थ ‘A’ का प्रथमः कोटि के अभिक्रिया द्वारा वियोजन क्रम में आरम्भ में [A] = 2.00 m तथा 200 min. के बाद [A] = 0.15m रह जाता है। इस अभिक्रिया के लिए tin है । [1995 ]
(A) 53.49 min
(B) 50.49 min
(C) 48.45 min
(D) 46.45 min
4. एक रासायनिक अभिक्रिया उत्प्रेरक (X) से उत्प्रेरित की जाती है। अतः X [1995]
(A) अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा बढ़ता है।
(B) अभिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक पर कोई प्रभाव नहीं डालता ।
(C) अभिक्रिया का दर स्थिरांक घटाता है।
(D) अभिक्रिया की एन्थैल्पी कम करता है।
5. किसी अभिक्रिया में अभिकर्मक की सांद्रता का, समय के विरूद्ध आलेख ऋणातमक ढाल वाली सीधी रेखा है। यह अभिक्रिया निम्नलिखित में से किसका अनुकरण करती है? [1996]
(A) शून्य कोटि का दर समीकरण
(B) प्रथम कोटि का दर समीकरण
(C) द्वितीय कोटि का दर समीकरण
(D) तृतीय कोटि का दर समीकरण
6. यदि α वियोजन गुणांक हो तो निम्न अभिक्रिया के लिए मोलो की कुल संख्या है :
2HI→ H2 + I2 [1996]
(A) 2- α
(B) 1 – α
(C) 1
(D) 2
7. एक रासायनिक अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा ज्ञात कर सकते है: [1998]
(A) दो असमान तापों पर
(B) अभिकारक की सांद्रता बदल कर
(C) स्थिर ताप पर
(D) इनमें से कोई नहीं
8. प्रथम कोटि की अभिक्रया की अर्द्धआयु 4 सेकण्ड है। और अभिकर्मकों की आरंभिक सान्द्रता 0.12 M है। 16 सेकण्ड के बाद बचे हुए अभिकर्मक को सान्द्रता है। [1999]
(A) 0.0075 M
(B) 0.06 M
(C) 0.03 M
(D) 0.015 M
9.
10. प्रेशर कुकर में भोजन शीघ्रता से पकने का कारण है: [2001]
(A) क्वथनांक, दाब में वृद्धि के साथ बढ़ता है।
(B) क्वथनांक, दाब में वृद्धि के साथ घटता है।
(C) प्रेशर कुकर का अतिरिक्त दाब भोजन को मृदु बना देता है।
(D) प्रेशर कुकर में भोजन पकते समय आन्तरिक ऊर्जा की हानि नही होती
11. जब प्रयोगशाला में जैव रासायनिक अभिक्रिया एन्जाइम की अनुपस्थिति में करायी जाती है तो अभिक्रिया की दर 10-6 पायी जाती है, यदि यह अभिक्रिया एन्जाइमों की उपस्थिति में कराई जाये तो सक्रियण ऊर्जा है : [2001]
(A) 6/RT
(B) P की आवश्यकता होती है।
(C) प्रयोगशाला में प्राप्त Ea से भिन्न
(D) कुछ नहीं कहा जा सकता
12. अभिक्रिया 2N2O5 →4NO2 + O2 के लिए दर एवं दर स्थिरांक क्रमशः 1.02 x 10-4 Mol lit-1 sec-1 तथा 3.4 x 10 sec’ है, तो उस समय N2O5की सांद्रता होगी : [2001]
(A) 1.732
(B) 3
(C) 1.02 x 10-4
(D) 3.4 x 105
13. 2A → B + C ‘यह शून्य कोटि का अभिक्रिया होगा। जब [2002]
(A) अभिक्रिया की दर A की सान्द्रता के वर्ग के अनुक्रमानुपाती हो ।
(B) अभिक्रिया की दर ,A की किसी भी सान्द्रता पर समान रहती है ।
(C) अभिक्रिया की दर B तथा C की किसी भी सान्द्रता पर अपरिवर्तित रहती है।
(D) अभिक्रिया की दर दो गुनी हो जायेगी यदि B का सान्द्रता को दो गुणा बढ़ा दिया जाये।
14.
15. 3A → B + C यह शून्य कोटि का अभिक्रिया होगी। जब [2002]
(A) अभिक्रिया की दर A की सान्द्रता के वर्ग के अनुक्रमानुपाती हो ।
(B) अभिक्रिया की दर A की किसी भी सान्द्रता पर समान रहती है।
(C) अभिक्रिया की दर B तथा C की किसी भी सान्द्रता पर अपरिवर्तित रहती है।
(D) अभिक्रिया की दर दो गुनी हो जायेगी यदि B का सान्द्रता को दो गुणा बढ़ा दिया जाये।
16. एक साधारण रासायनिक अभिक्रिया A → B के लिए अग्र दिशा में सक्रियण ऊर्जा Ea है। विपरीत अभिक्रिया के लिए सक्रियण ऊर्जा … [2003]
(A) हमेश Ea की दो गुनी होती है।
(B) Ea ऋणात्मक होती है ।
(C) हमेशा Ea की तुलना में कम होती है।
(D) Ea से कम या ज्यादा हो सकती है।
17. यदि अभिक्रिया की दर, दर स्थिरांक के बराबर हो तो अभिक्रिया की कोटि (order) निम्नलिखित होती है : [2003]
(A) 3
(B) 0
(C) 1
(D) 2
18. एक रासायनिक अभिक्रिया के दर स्थिरांक की ताप निर्भरता आहिनियस समीकरण के पदों में लिखी जाती है, k = Ae-E/RT, अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा (E*) की गणना निम्न से किस आलेख द्वारा की जा सकती है? [2003]
19.
20.
21. दो अभिकर्मको A तथा B के बीच अभिक्रिया की दर 4 गुना घटती है यदि B की सान्द्रता को दो गुना कर दिया जाये तो अभिकर्मक B के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है: [2005]
(A) -1
(B) – 2
(C) 2
(D) 1
22. प्रथम कोटि अभिक्रिया A → B के लिए 0.01 M के अभिकर्मक सान्द्रण पर अभिक्रिया की दर 2.0 x 10 mole L’s-‘ पायी गयी है। अभिक्रिया की अर्द्ध-आयु काल है: [2005]
(A) 30 s
(B) 300 s
(C) 220 s
(D) 347 s
23. अम्लीय सामर्थ्यता का सही क्रम है : [2005]
(A) HClO4,<HClO3; <HClO2,< HClO
(B) HClO4,<HClO<HClO2<HClO3
(C) HClO2<HClO3<HClO4,< HClO
(D) HClO < HClO2, < HClO3,< HClO4
24.
25.
26.
27.
28. अभिक्रिया A+ B→ उत्पाद, के लिए यह प्रेक्षित किया गया कि : [2009]
(A) मात्रा A की प्रारम्भिक सान्द्रता दुगुना करने पर, अभिक्रिया दर भी दुगुनी हो जाती है तथा :
(B) A तथा B दोंनों की ही प्रारम्भिक सान्द्रता दुगुना कर देने पर, अभिक्रिया की दर में 8 गुना परिवर्तन हो जाता है।
इस अभिक्रिया की दर निम्न द्वारा दी जायेगी।
(A) दर = k[A] [B]
(B) दर = k[A][B]
(C) दर = k[A][B]
(D) दर = k[A][B]
29.
30.
31.
32.
33. किसी अभिक्रिया की कोटि के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौनसा गलत है ? [2011]
(A) अभिक्रिया की कोटि हमेशा पूर्ण संख्या होती है।
B) अभिक्रिया की कोटि केवल प्रयोग करके ज्ञात की जा सकती है।
(C) अभिक्रिया की कोटि अभिकर्मकों के स्ट्वाइचियोमेट्रिक गुणांक से प्रभावित नहीं होती है।
(D) अभिक्रिया की कोटि अभिक्रिया वेग दर्शाने में प्रयुक्त अभिकारकों के सान्द्रण राशियों के घातों का योग होती है।
34. एक शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए दर नियतांक की इकाई है [2011]
(A) s-1
(B) mol L-1s-1
(C) L mol-1s-1
(D) L2 mol-1s-1
35. एक निश्चित एन्जाइम-उत्प्रेरित अभिक्रिया में पदार्थ का अर्द्धआयुकाल 138 s है। पदार्थ की सान्द्रता को 1.28 mg L-1 से 0.04 mg L-1 तक कम होने के लिए आवश्यक समय होगा [2011]
(A) 276 s
(B) 414 s
(C) 552 s
(D) 690s
36.
37. किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया में प्रत्येक 10° ताप वृद्धि करने से अभिक्रिया वेग दो गुना हो जाता है । यदि ताप 10°C से बढ़ाकर 100°C कर दिया जाता है। तो अभिक्रिया वेग हो जायेगा : [2012]
(A) 64 गुना
(B) 128 गुना
(C) 256 गुना
(D) 512 गुना
38. A + B → उत्पाद, अभिक्रिया में, दर दुगुनी हो जाती है यदि B की सान्द्रता दुगुनी कर दी जाती है, तथा दर 8 के गुणक से बढ़ जाता है जब दोनों ही अभिकारकों (A तथा B) की सान्द्रता दो गुना कर दी जाती है, तो अभिक्रिया के लिए दर नियम इस प्रकार लिखा जा सकता है। [2012]
(A) दर = k [A][B]
(B) दर = k [A] [B]
(C) दर =k [A][B]
(D) दर = k[A][B]
39.
40. किसी अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा क्या होगी अगर उसकी दर (रेट) दुगुनी और ताप 20°C से 35°C हो जाए? (R = 8.314Jmol-1K-1) [2013]
(A) 342 kJ mol-1
(B) 269kJ mol-1
(C) 34.7 kJ mol-1
(D) 15.1 kJ mol-1
41. अगर प्रतीप व अग्र अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जाऐं बराबर हैं, तो इस अभिक्रिया के लिये निम्न में से क्या सही होगा [2013]
(A) ΔS = 0
(B) ΔG = 0
(C) ΔH = 0
(D) ΔH = ΔG = ΔS = 0
42. निम्नलिखित में से किस ग्राफ के ढलान (slope) से अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा को निर्धारित किया जा सकता है ? [2015]
43. जब क्रियाकारक की प्रारम्भिक सान्द्रता को दो गुना किया जाता है। इसकी अर्द्धआयु प्रभावित नहीं होती। अभिक्रिया की कोटि है [2015]
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) शुन्य से अधिक परन्तु प्रथम से कम
44. यदि एक विशेष अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक का मान 1.6 x 1012 है तो साम्य पर निकाय में होंगे [2015]
(A) सभी क्रियाकारक
(B) अधिकांश क्रियाकारक
(C) अधिकांश उत्पाद
(D) क्रियाकारक तथा उत्पाद की समान मात्रा
45. अभिक्रिया A → B के लिए वेग स्थिरांक 0.6 x 10-3 मोल प्रति सैकण्ड है। यदि A की सान्द्रता 5M है तो 20 मिनिट पश्चात् B की सान्द्रता है [2015]
(A) 0.36 M
(B) 0.72 M
(C) 1.08 M
(D) 3.60 M
46. किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक के योग से निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा बदलती है ? [2016]
(A) आंतरिक ऊर्जा
(B) ऐथैल्पी
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) ऐन्ट्रॉपी
47. एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग अभिक्रिया प्रारम्भ होने के 10 sec बाद 0.04 mol l-1 s-1तथा 20 sec बाद 0.03 mol l-1s-1 है। इस अभिक्रियाकी अर्द्ध आयु काल है: [2016]
(A) 34.1 s
(B) 44.1 s
(C) 54.1 s
(D) 24.1 s
48. एक प्रथम कोटि अभिक्रिया की विशिष्ट अभिक्रिया दर 10-2 sec-1 है। अभिकारक के 20 g में 5g तब घर जानें में कितना समय लगेगा ? [2017]
(A) 693.0 sec
(B) 238.6 sec
(C) 138.6 sec
(D) 346.5 sec
49.
ANSWERS
SOLUTIONS
1. जैसे-जैसे K का मान बढ़ता है अभिक्रिया पुर्णता की ओर अग्रसर होती है।
2.
3.
4. एक उत्प्रेरक अग्र तथा पश्च अभिक्रिया को समान रूप से प्रभावित करता है जिसके फलस्वरूप यह अभिक्रिया के साम्य स्थिरांक को प्रभावित नहीं करता।
5.
6.
7.
8.
9.
10. दाब बढ़ाने पर क्वथनांक बढ़ता है। अतः प्रेशर कुकर में भोजन शीघ्र पक जाता है।
11. जैव उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिक्रिया शीघ्रता से हो जाती है। क्योंकि जैव उत्प्रेरक अभिक्रिया की संक्रियण ऊर्जा को कम कर देता है।
12.
13. शून्य कोटि अभिक्रिया में, दर अभिकारक की सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है।
14.
15. 3A → B + C अभिक्रिया के लिए यदि यह शुन्य कोटि अभिक्रिया है। तो दर ‘A’ की सान्द्रता का समान रहेगी।
16. उत्क्रम अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा इस तथ्य पर निर्भर करती है कि अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी। ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में यह Ea से अधिक जबकि ऊष्माशोषी अभिक्रिया में यह Ea से कम होती है।
17.
18.
19.
20.
21.
22.
23. अम्ल तथा क्षारो की सामर्थ्य आयनन स्थिरांक के मान पर निर्भर करती है, तुलनात्मक रूप से प्रबल अम्ल या क्षार के आयनन स्थिरांक की मान अधिक होता है।
24.
25.
26.
27.
28.
29.
30.
31.
32.
33. सैदान्तिक
34.
35.
36.
37.
38.
39.
40.
41.
42. log K v/s T (आर्हिनियस वक्र के अनुसार)
43. प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 = (frac { 10.693 }{ K }) तात्पर्य यह है कि प्रथम कोटि अभिक्रिया का अर्द्ध आयु काल अभिकारक की सान्द्रता पर निर्भर नही करता।
44. साम्य स्थिरांक का मान बहुत अधिक है अतः x का वियोजन बहुत अधिक होता है। अतः हम सीमान्त अभिकारक का सिद्धान्त प्रयुक्त करते है। अतः उत्पाद अधिकाशंतः उपस्थित होता है।
45.
46. उत्प्रेरक लघु मध्यवर्ती पथ को बनाकर देहली बिन्दु को कम कर देता है। अतः सक्रियण ऊर्जा घटती है।
47.
48.
49.
We hope the NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers गतिज रसायन help you. If you have any query regarding NEET Chemistry Chapter Wise Previous Year Question Papers गतिज रसायन, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.